धमतरी जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है।
धमतरी कांकेर और धमतरी जिले की सीमा पर मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है। महिला नक्सली का शव घटना स्थल पर बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही यहां हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारी गई महिला नक्सली कमांडर की पहचान सीमा मंडावी के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक कांकेर धमतरी के सीमाक्षेत्र में कट्टी के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद मौके से मारी गई महिला नक्सली का शव और एक इंसास रायफल बरामद किया गया है। धमतरी जिले के अंतिम छोर पर स्थित कट्टीगांव-सिंघनपुर के जंगल में डीआरजी पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली थी।
इसी दौरान माओवादियों से मुठभेड़ हो गई। अब तक की खबर के मुताबिक सीतानदी दलम की कमांडर सीमा मंडावी के मारे जाने की खबर है। कट्टीगांव के जंगल में पुलिस की ई-30 टीम और डीआरजी के साथ हुई है मुठभेड़ में मारी गई सीमा मंडावी कुख्यात नक्सली सत्यम गावडे की पत्नी बताई जा रही।धमतरी एएसपी के पी चंदेल ने पुष्टि की।
रिपोर्ट – रामा शंकर प्रसाद