घटना कहरा प्रखंड के बनगांव थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात शराब कारोबारी रोहन कुमार और कुलदीप कुमार को रंगे हाथों बनगांव थाना
अध्यक्ष राम इकबाल पासवान ने गिरफ्तार किया था 24 घंटे के अंदर दो और कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है दो और कारोबारी इसमें और एक महिला जो कि सावित्री देवी पिछले कई दिनों से शराब का कारोबार करती थी दूसरा रोहन का पिताजी बसंत चौधरी
धोने बाप बेटा दोनों शराब का काम मिलजुल के करते थे इन दोनों को जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
बाइट थाना अध्यक्ष राम इकबाल पासवान
सहरसा से संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट