कौशलेन्द्र प्रेशर का रिपोर्ट,
छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र से गुरूवार को पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की बड़ी सामने आ रही है। घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर प्रभारी एसपी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि देर रात सर्चिंग कर लौट रहे जवानों पर झारपल्ली के जंगल में घात लगाये नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। 151 बटालियन में तैनात था सुरक्षाबल का जवान मिली जानकारी के मुताबिक देर रात बुधवार को हुए इस मुठभेड़ में घायल हुए जवान ने चेरला के कालीपेरु में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के शहीद जवान का नाम कांता प्रसाद है। जवान 151 बटालियन में तैनात था। बता दें बुधवार को भी नक्सलियों ने बस्तर जिले से करीब 26 किलोमीटर दूर ग्राम तोएनार में बुधवार सुबह साढे 11 बजे धान कटाई करने पहुंचा एक ग्रामीण खंडहरनुमा मकान में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए आइईडी के फटने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई है।