प्रिया सिन्हा, संपादक
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को आए हुए 13 दिन हो गए हैं लेकिन अब भी राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर असमंजस बरकरार है। बता दें कि भाजपा और शिवसेना में जहां सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ नज़र आ रहा है, तो वहीं कांग्रेस-एनसीपी सावधानीपूर्वक अपनी चालें चल रहे हैं।
इस सिलसिले में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मातोश्री (शिवसेना मुख्यालय) पहुंचे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो, उद्धव एनसीपी-कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने की संभावनाओं की लाभ-हानि पर विधायकों से चर्चा करना चाहते हैं। तो वहीं, दूसरी ओर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज फिर कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।
यही नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होते हैं मुख्यमंत्री उसी का होता है। भाजपा के पास राज्य में 105 विधायक हैं। इसलिए यह साफ है कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा।
नितिन गडकरी की मानें तो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का महाराष्ट्र सरकार गठन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने खुद के महाराष्ट्र की राजनीति में वापसी को लेकर चल रहे खबरों पर भी कहा कि वह केंद्र में ही बने रहेंगे। महाराष्ट्र वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है।