पटना, कौशलेन्द्र पाण्डेय.
संस्कृत और मैथिली के देश में ख्याति प्राप्त विद्वान डॉक्टर मुनेश्वर झां के निधन की खबर सुनकर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ को गहरा दुःख हुआ और उन्होंने कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी से बताया की इस दुःख की घड़ी मे मेरा सांतवना उनके परिवार के साथ है. उन्होंने गहरा दुःख व्यक्त किया. डॉक्टर सुलभ ने कहा की डॉक्टर मुनेश्वर झा के मृत्यु के खबर को सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ.
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया. डॉ मुनेश्वर झा कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ-साथ पश्चिम बंगाल सरकार में उच्च शिक्षा के निदेशक भी रह चुके थे. श्री मदन मोहन झा ने कहा की बिहार ने अपना बेटा खो दिया. वैसे संस्कृत के विद्वान अब नहीं मिल पाएंगे.
डॉ अनिल सुलभ ने कहा की मुनेश्वर झा मैथली और संस्कृत के उदभट विद्वान रहे. उनके निधन से देश ने भी भाषा शास्त्र के एक उच्च कोटि के विद्वान को खो दिया.