सिवनी से कौशलेन्द्र पराशर,
शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कामता गांव के उप सरपंच के परिवार के तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई। इनमें दो बच्चे सगे भाई है। वह अपने पिता के साथ खेत पर जा रहे थे।
घटना सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामता गांव की है। यहां रहने वाले किसान अमित चंद्रवंशी ट्रैक्टर-ट्रॉली से खेत पर जा रहे थे। परिवार के तीन बच्चों संदीप (08), युवराज (06) और अनुज चंद्रवंशी ने भी खेत पर जाने की जिद की। घर के बड़े बुजुर्गों ने बच्चों को खेत जाने से रोका, पर बच्चे नहीं माने। बच्चों की जिद के आगे हारे अमित ने तीनों बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठा लिया।
रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर ढलान पर पलट गई। वहीं, तीनों बच्चे ट्रॉली के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 3 अन्य मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कान्हीवाड़ा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों बच्चे ग्राम पंचायत कामता के उप सरपंच दशरथ चंद्रवंशी के परिवार के हैं।