महाराष्ट्र से प्रेमचंद्र का रिपोर्ट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया। जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया ,आपको बता दें चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर खींचतान चल रहा है। महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है। जिस वजह से अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया बीजेपी का शिवसेना से मुख्यमंत्री पद को लेकर मन मोटाव हो गया है ।शिवसेना का कहना है बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ढाई ढाई साल दोनों पार्टी का हो मुद्दे पर सहमति बनी हुई है। वहीं बीजेपी का कहना है हमारे बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है ।देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिए।महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है ।महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के बाद सबसे बड़ी पार्टी घोषित होकर बीजेपी आई है । जिसे सभी पार्टियों से ज्यादा सीटें प्राप्त है। बीजेपी को 105 सीटें प्राप्त बीजेपी के जीत का स्ट्राइक रेट 70 फ़ीसदी रहा।