मैनाटाड़
मैनाटाड़ के रमपुरवा हाई स्कूल के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 306 करोड़ की लागत से पूर्ण एवं अपूर्ण शिलान्यास एवं रिमोट से उद्घाटन किए। माननीय श्री नीतीश कुमार ने हेलीकॉप्टर से आते हैं सबसे पहले मुख्यमंत्री परिवहन योजना के स्टॉल पर जाकर सभी लाभुकों को तीन पहिया वाहन को वितरण किए एवं उनके लाभों के बारे में बताएं। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर जाकर जीविका दीदी से मिलकर उनके बारे में सभी ग्रामीणों को बताएं। जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार, जीविका एमआरपी प्रियंका कुमारी एवं रीमा कुमारी। मौजूद रहे एवं जीविका के महिलाओं ने बताया कि हम लोग प्रत्येक दिन 100 सोलर लाइट बनाते हैं, जिसमें एक महिला प्रत्येक दिन 12 सोलर का निर्माण करती है जिसका एक पीस सोलर लाइट का 12 रुपैया मजदूरी मिलता है। समेकित थरूहट विकास अभिकरण के स्टॉल में जाकर उनके बारे में ग्रामीणों को बताएं। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी श्री आशुतोष शरण मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के स्टॉल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीणों के बारे में बताएं। वहां पर उपस्थित मेडिकल टीम सीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डीपीएम सलीम जावेद, सीडी डॉ टी एन प्रसाद, एनसीडीओ डॉ के सी कुमार, डीपीसी बीरेंद्र राम आदि सभी मेडिकल टीम मौजूद रहे। शिक्षित बिहार के सात निश्चय एवं आर्थिक हल युवाओं केबल के पीएमकेवीवाई के स्टॉल पर जाकर सभी स्टूडेंट को प्रमाण पत्र वितरित किए। श्रम संसाधन के माध्यम से केवाईपी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, एनसीएस पोर्टल दी जाती है। एवं मौके पर उपस्थित जिला नियोजन पदाधिकारी तौसीफ क्याम, डीआरसीसी मैनेजर शैलेश कुमार, जिला कौशल पदाधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। उसके बाद कृषि यंत्रीकरण स्टॉल पर जाकर सभी किसानों के इस यांत्रिक के बारे में बताएं कि एसएमएएम क्या है बारे में बताएं एवं मौके पर टेक्निकल असिस्टेंट राजेश कुमार एवं सत्यानंद कृषि सामान्यक एवं रामकुमार कृषि सामान्यक मौजूद रहे। इसके बाद जल जीवन हरियाली के स्टॉल पर जाकर सभी कृषि को गन्ने के बारे में बताया गया और वहां पर यह बताया गया कि आप कम लागत में ज्यादा उत्पादित कैसे कर सकते हैं। जिसे सभी किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। मौके पर उपस्थित मयंक मोहन, कृषि समन्वयक अजीत कुमार मिश्रा, उद्यान विभाग बीएचयू मौजूद रहे। इधर जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश, और नीरज पांडे ने बताया कि धान काटने के बाद जो डांट बच जाते हैं उसे जलाएं नहीं उसे उसी मिट्टी में मिला दें, ताकि आप की मिट्टी और मजबूत एवं प्रोडक्टिविटी में सहायता करें। मुख्यमंत्री ने खासकर एक और यांत्रिक के बारे में बताया जिसे खेत में लगाने से खेत में जानवर नहीं आएंगे उस यांत्रिका नाम बताया कि बायो कास्टिक उपकरण है, जिसे खेत में लगाने से अन्य प्रकार की मशीन आवाज निकालेगी जिसे भयभीत होकर जानवर भाग जाएंगे और खेत सुरक्षित रहेगा। वही इधर उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने मंच पर सभी ग्रामीणों को बताया कि आज हम लोग बिहार को इतना सुविधा दे दिए हैं कि पहले पटना जाने में 10 घंटा लगता था आज 4 घंटा लगता है। यही सब सुविधा बताते हुए श्री नीतीश कुमार ने बताया कि आज हम लोग सात निश्चय योजना के तहत जो नाल का जल दे रहे है। एक पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने मंच पर सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 306 करोड़ की लागत में बन रहे विकास को शिलान्यास एवं उद्घाटन आज कर रहा हूं। उसने अपने हाथों से पौधारोपण भी किया। मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव रेनू देवी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, परामर्श अंजनी कुमार, सतीश चंद्र दुबे, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्शीद आलम, पूर्व विधायक दिलीप बर्मा, महिला प्रकोष्ठ वाहिनी नेहा निसार सैफी, आदि सभी प्रशासनिक गण मौजूद रहे।
रजनीश कुमार