नई दिल्ली, कौशलेन्द्र पाण्डेय
1949 मे मूर्ति रखी गई, निर्मोहो अखाड़ा का दावा ख़ारिज. शिया बोर्ड का दावा ख़ारिज, निर्मोही अखाड़ा का दावा सही नहीं. Asi की रिपोर्ट मे कहा गया की ये इस्लामिक नहीं था. पहले वहां पर मंदिर था. ASI की रिपोर्ट मे मंदिर की बात मानी. खुदाई में जो मिला इस्लामिक नहीं था. ए जन्मभूमि है या नहीं यह सही नहीं माना. हिंदुओं की आस्था है हां राम का जन्म हुआ. आस्था और विश्वास पर कोई विवाद नहीं हो सकता. मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की जानकारी नहीं. जमीन विवाद कानूनी आधार पर लिया जाएगा. मालिकाना हक कानूनी तौर पर देखा जाएगा.