नई दिल्ली, कौशलेन्द्र कुमार पाण्डेय
अयोध्या मामले पर आया फैसला एक से ज्यादा मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि शीर्ष अदालत के 69 साल की इतिहास में पहली बार शनिवार को सुनाए जाने वाला फैसला है.सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने बताया सोमवार से शुक्रवार तक की न्यायाधीश लोग फैसला सुनाते हैं, बहुत ही विशेष परिस्थिति में है, अवकाश के दिन सुनवाई होती है. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार शनिवार को आदेश आया. इतिहास का हिस्सा बन गए हो गोगई. सुप्रीम कोर्ट की स्थापना 1950 में हुई. स्पष्टवादिता, मुखरता, और निडरता के लिये जाने जाने वाले गोगई के नेतृत्व ने 4जज भारत के इतिहास मे अमर हो गये.