महाराष्ट्र, कौशलेन्द्र पाण्डेय
शरद पवार के भतीजे अजित पवार राजपाल के बुलावे पर राजभवन पहुंचे, अब महाराष्ट्र में बनेगी एनसीपी की सरकार. अजित पवार ने कहा राजपाल महोदय किस मुद्दे पर बुलाए हैं राजभवन पहुंचकर पता चलेगा. विश्वास सूत्रों का कहना है राजपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के तीसरी बड़ी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के विपक्ष के नेता अजीत पवार को सरकार बनाने के लिए बुलाया.
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे राज्यपाल से मिले, राज्यपाल से उन्होंने 48 घंटे का समय मांगा. राजपाल ने समय देने से किया इनकार. अब महाराष्ट्र में बनेगी अजित पवार की सरकार कांग्रेस करेगी समर्थन और एनसीपी को भी मजबूरी में समर्थन करना पड़ सकता है.
अभी तक समर्थन जुटाने में गच्चा खा गई शिवसेना. अब शिवसेना को पता चल रहा होगा कि राजनीति क्या होता है. सोनिया गांधी अपने विधायकों से लगातार बात कर रही हैं. बात करने के बाद शरद पवार से मुख्य बात करेगी और उसके बाद ही सोनिया गांधी किसी तरह का निर्णय लेगी. महाराष्ट्र राजनीत नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया है. सोनिया गांधी के करीबी लोग सरकार बनाने को तैयार, लगे बिना सहमति के शरद पवार के बिना सहमति के सरकार नहीं बनाएगी समर्थन नहीं देगी कांग्रेस, जब तक शरद पवार नहीं हां करेंगे कांग्रेस किसी भी हालत में समर्थन नहीं करेगी,
अभी कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खरगे ने कहा शरद पवार की पार्टी एनसीपी से बातचीत जारी, शरद पवार से बातचीत करने के बाद ही नहीं कोई निर्णय.