मुंबई रंजय कुमार,
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद बुधवार को सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक खत्म हो गई। 50 मिनट तक चली बैठक के बाद बाहर निकले उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन क्या चर्चा हुई, इस पर उन्होंने पत्रकारों को बताने से इनकार कर दिया। बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद कांग्रेस और शिवसेना के बीच बातचीत शुरू हुई है।कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद उद्धव ने कहा, ‘बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। क्या बात हुई अभी कैसे बताऊं। आज हमने चर्चा की शुरुआत की है।’ उधर एनसीपी ने कहा है कि नए साल में महाराष्ट्र में नई सरकार बनेगी। बीजेपी ने भी अपने विधायकों के साथ ताजा हालात पर मंथन करने के लिए तीन दिवसीय बैठक बुलाई है। उधर पांच दिन से जयपुर के रिजॉर्ट में रुके कांग्रेसी विधायक महाराष्ट्र लौट रहे हैं। सोनिया चाहती हैं कि शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने से पहले एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होना चाहिए।