नई दिल्ली, कौशलेन्द्र पाण्डेय -पोलिटिकल संवाददाता
शिवसेना ने किया भाजपा से विश्वासघात, चुनाव में शिवसेना देवेंद्र फर्नांडिस का नाम लिया करती थी, चुनाव जीतने के पहले हैं शिवसेना ने प्लान तैयार रखा था, शिवसेना का कोई भी नया मांग मंजूर नहीं. 18 दिन से क्या कर रही थी शिवसेना. जनता का विश्वास हमने नहीं तोड़ा. बाजार में हमेशा फर्नांडिस का नाम लिया करते थे. देवेंद्र फर्नांडिस चुनाव के समय मुख्यमंत्री के दावेदार थे,
एनसीपी शिवसेना को मूर्ख बना रहा है, हमने गठबंधन में चुनाव लड़ा, हमने जनादेश का मजाक नहीं उड़ाया, राष्ट्रपति शासन में सबसे ज्यादा बीजेपी को नुकसान. अगर बहुमत है तो अभी राज्यपाल के पास जाएं शिवसेना. हमने तो नहीं रोका है. चुनाव के वक्त देवेंद्र फर्नांडिस के नाम पर किसी को तो एतराज नहीं था.
राज्यपाल का फैसला सही. आज भी मौका है आप जाएं और सरकार बनाने के लिए दवा पेश करें