बिहार संजय कुमार,
बिहार के मधेपुरा में पुलिस की वर्दी पर लग गया है दाग। दरअसल, एक दारोगा को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे बंधक बना लिया। बस फिर क्या… बिहार पुलिस की उस वक्त किरकिरी हो गई, जब बंधक बनाए गए एएसआई को छुड़ाने आए डीएसपी और एसडीओ को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
बता दें कि मधेपुरा के चौसा थाना में तैनात एएसआई प्रभाकर राय को कुछ गांव वालों ने एक महिला के घर आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया था। वहीं, इस बात का पता जब वहां रहने वाले ग्रामीणों को चला तो वह सब भड़क गए और आरोपी दारोगा को वहीं बंधक बनाकर पिटाई कर डाली।
दूसरी ओर, जब इसकी खबर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एसडीओ और डीएसपी को मिली तो वह भारी पुलिस बल के साथ आरोपी दारोगा को छुड़ाने जा पहुंचे। एसडीओ और डीएसपी के दारोगा को छुड़ाने की कोशिश में जुटा हुआ देख ग्रामीण और ज्यादा ही गुस्से में लाल-पिले हो गए और उनका विरोध करने लगे। ऐसे में जब वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह भरोसा दिया कि आरोपी दारोगा को गिरफ्तार किया जाएगा और साथ ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, तब जाकर ग्रामीण तैयार हुए।
बताते चलें कि गांववालों की शिकायत पर आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यही नहीं, इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज के एसडीओ जेड हसन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला के घर लोगों ने किसी अज्ञात व्यक्ति को घेर लिया है। हालांकि वहां पहुंचने के बाद पता चला कि जिसे स्थानीय लोगों ने बंधक बना रखा था और वो उसी क्षेत्र के थाने का एएसआई (दारोगा) था।