बंगाल,
ममता ने कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कहा, ‘मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दें।’ इस बैठक के बाद ममता बनर्जी कूचबिहार स्थित मदन मोहन मंदिर गईं और प्रार्थना की। यहां से वह राजबाड़ी ग्राउंड में आयोजित रास मेला में भी शिरकत करने पहुंचीं।
राजनीतिक विश्लेषक ममता के बयान और उनकी मंदिर यात्रा को ‘हिंदू कार्ड’ के तौर पर देख रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले के लिए अपनी लाइन बदल रही है। दरअसल कूचबिहार में हिंदू वोटरों की संख्या ज्यादा है और तृणमूल कांग्रेस की नजर इसी वोट बैंक पर है।
संजय कुमार