झारखंड विधानसभा चुनाव को होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं, वहीं ऐसे में कौन किसके साथ और कौन खिलाफ खड़ा है यह बात भी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय का प्रचार खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने जा रहे हैं। बता दें कि जनता दल यूनाइटेड जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे सरयू राय का पहले ही समर्थन करने का एलान कर चुकी है।
यही नहीं, जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का पार्टी समर्थन अवश्य करेगी। और तो और सरयू राय की उम्मीदवारी को देखते हुए जदयू ने जमशेदपुर पूर्वी से अपना उम्मीदवार वापस लेने का फैसला कर लिया है।
दूसरी ओर, यह पूछे जाने पर कि क्या सरयू राय के लिए जदयू अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार भी करेंगे… तो ललन सिंह ने कहा कि यदि सरयू राय ने इसके लिए अनुरोध किया तो अवश्य ही नीतीश उनके लिए प्रचार ज़रूर करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जदयू और भाजपा का राजनीतिक गठबंधन सिर्फ बिहार तक ही सीमित है, लिहाजा दोनों दल देश के अन्य हिस्सों में चुनाव ल़ड़ने के फैसले के लिए स्वतंत्र हैं। बताते चलें कि झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
प्रिया सिन्हा, संपादक