बिहार के उत्तरी व दक्षिणी भाग को जोड़ने वाले कोईलवर पुल पर भारी व बड़े वाहनों का आवागमन आज गुरुवार से 43 दिनों के लिए बंद रहेगा। पुल के दक्षिणी छोर यानी बड़ी लेन में मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
भोजपुर जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी करते हुए संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी है। वहीं दूसरी तरफ बड़े वाहनों पर रोक के दौरान छोटे वाहनों की यातायात व्यवस्था सही ढंग से चले, इसे ले पुल की दोनों छोर पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती करने को कहा है। आदेश के अनुसार पुल की बड़ी लेन की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण उसे बनाने का कार्य किया जायेगा। इसे ले प्रशासन द्वारा वाहनों का परिचालन आगामी छह सितंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
वहीं प्रशासन ने इस दौरान वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसे ले पटना की तरफ से आरा, सासाराम व बक्सर की तरफ जाने वाले वाहनों को बिहटा चौक से सीधा अरवल पुल जाने का आदेश दिया गया है।
विकास कुमार सिंह