नई दिल्ली-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी को लेकर अभी भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है, इसी बीच दिल्ली विश्वविद्याल छात्र संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ आज जेएनयू छात्रों के समर्थन में एचआरडी मंत्रालय तक मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से एक मार्च निकालेंगे। डीयू छात्र संघ ने कहा कि छात्रों ने जेएनयू को अपना समर्थन दिया है और एचआरडी के खिलाफ एक मार्च निकालने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह उच्च शिक्षा पाने के लिए लड़ाई है। सस्ती शिक्षा एक अधिकार है और विशेषाधिकार नहीं है।
वहीं बीते दिन एचआरडी मंत्रालय के अधिकारी जेएनयू के छात्रों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि वो जेएनयू में जाकर छात्रों से मुलाकात करेंगे ताकि इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके और संकट को हल किया जा सके। जेएनयू के छात्र बीते 15 दिनों से पूरी तरह से रोल-बैक की मांग के लिए विरोध कर रहे हैं। बुधवार को जेएनयू के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) पहुंचा। मंत्रालय ने विश्वविद्यालय में सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए छात्रों और प्रशासन के साथ चर्चा के लिए एक उच्च शक्ति समिति नियुक्त की है।