महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को बांटने को लेकर एनसीपी और शिवसेना में पेच अभी भी फंसा हुआ है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सरकार को लेकर अभी कुछ भी बताने लायक नहीं कहकर सस्पेंस को और बढ़ा दिया है।
हालांकि, कांग्रेस ने शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर सहमति प्रदान कर दी है… लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक शिवसेना और एनसीपी में बात नहीं बन पाई है।
वहीं, एनसीपी-कांग्रेस की बैठक के बाद पृथ्वीराजा चव्हाण ने कहा कि दोनों दलों ने सभी मुद्दों पर चर्चा पूरी कर ली है… सभी मुद्दों पर हमारी सहमति है। कल हम मुंबई में अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद शिवसेना के साथ चर्चा होगी।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बताया कि इस दिशा में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को 30-30 महीनों का करने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। यही नहीं, सरकार बनाने को लेकर जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘अभी कुछ भी बताने लायक नहीं है।’
दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल शरद पवार के घर पहुंच गए हैं। इससे पहले शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए एनसीपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल को पार्टियों के बीच आधे-आधे समय के लिए बांटा जाएगा और पार्टी इस पद पर ढ़ाई साल तक रहेगी। बताते चलें कि पार्टी के नेता अजीत पवार, नवाब मलिक, एनसीपी अध्यक्षव जयंत पाटिल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल इस बैठक में मौजूद थे।
कौशलेन्द्र पाण्डेय