कोलकाता, निखिल
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच आज दोपहर एक बजे से शुरू होगा. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. कोलकाता में इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.पहला टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में ही समाप्त हो गया था. उस मैच में मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रन पर ऑल आउट हो गई थी. दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है. इसमें से वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है.बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सामने डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव रखा तो उस पर विचार के लिए बोर्ड ने समय लिया। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार (आज) से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा।जब टीम ढाका से इस दौरे के लिए रवाना हो रही थी, उससे एक दिन पहले ही बीसीबी अपने खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट में खेलने के बारे में समझाने में कामयाब रहा। तब मैच के लिए सिर्फ तीन हफ्ते का समय बचा था।