मुंबई, प्रिया सिन्हा
Headline : शिवसेना के बाद एनसीपी की मुहर – उद्धव ही बनें सीएम
महाराष्ट्र में नई सरकार का रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है। बता दें कि राजनीतिक घटनाक्रम आज पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट हो गई है और बैठकों का दौर भी जारी है। कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक होगी, जिसमें गठबंधन पर फाइनल मुहर आज लग सकती है और इसी के बाद गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार की कमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी मिल सकती है।
वहीं एक ओर जहां, कांग्रेस की ओर से भी अब इस बात पर मुहर लग गई है कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होने जा रहा है तो दूसरी ओर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने साफ कहा कि उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए क्योंकि वह पार्टी का चेहरा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टियां जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगी और सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगी।
बताते चलें कि शिवसेना की बैठक में विधायकों ने भी मांग की है कि उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए, जिसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि फैसला उनपर छोड़ दें, लेकिन मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।