जम्मू, निखिल दुबे /संवाददाता
एक दिसंबर से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सभी टोल प्लाजा पर डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ही टोल लिया जाएगा। ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वाहन चालकों व मालिकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों पर फास्ट टैग लगा लें।क्षेत्रीय निदेशक हेमराज के अनुसार एक दिसंबर 2019 में देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी टोल प्लाजा पर सौ फीसदी इलेक्ट्रानिक माध्यम से ही टोल लिया जाएगा। इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। इस संबंध में ट्रायल करवाए गए हैं। उन्होंने कहा फास्ट टैग पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, पेटीएम की शाखाओं में उपलब्ध हैं। परियोजना निदेशक अजय कुमार राजक के अनुसार पीएनबी की शास्त्री नगर शाखा, ओकाफ मार्केट गांधी नगर, त्रिकुटा नगर, छन्नी हिम्मत, तालाब तिल्लो, कनाल रोड, रिहाड़ी, बख्शी नगर, गंग्याल और नरवाल व राष्ट्रीय बैंकों की अन्य शाखाओं में भी फास्ट टैग उपलब्ध है।