कौशलेन्द्र पाण्डेय, पोलिटिकल संवाददाता
कंट्री इनसाइड न्यूज़ ने सबसे पहले महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की न्यूज़ की पुष्टि की ।महाराष्ट्र में सरकार बनाने को खींचतान अब उलझा हुआ नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। इससे पहले अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ महाराष्ट्र मामले में सु्प्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बैठक की। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने 27 नवंबर को शाम पांच बजे से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया।सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस बुधवार को विधान सभा में अपना बहुमत सिद्ध करें. न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिये यह जरूरी है. पीठ ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा कि वह अस्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि बुधवार को ही शपथ ग्रहण कर लें.