कौशलेन्द्र पाण्डेय, पटना
२६ नवम्बर । विश्व विकलांग दिवस पर, इस वर्ष भी इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में, आगामी २ दिसम्बर से ६ दिसम्बर तक, पाँच दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग जनों को तिपहिया साइकिल, चल-कुर्सी, श्रवण-यंत्र, अंध-छड़ी, कृत्रिम अंग-उपांग समेत सभी सहाय्य-सामग्रियाँ निःशुल्क दी जाएगी। इस हेतु भारत सरकार के समेकित क्षेत्रीय केंद्र, पटना के सौजन्य से आगामी ३ दिसम्बर को प्रातः १० बजे से संस्थान परिसर में शिविर लगाया जाएगा।
संस्थान परिसर में आयोजित एक संवाददाता-सम्मेलन में संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के पहले दिन नगर में प्रथम बार आयोजित हो रहे चिकित्सा-विज्ञान पुस्तक मेला का उद्घाटन किया जाएगा। दूसरे दिन पुनर्वास शिविर, तीसरे दिन दो दिवसीय ‘सतत पुनर्वास प्रशिक्षण-कार्यशाला के साथ दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, पाँचवे दिन वैज्ञानिक-कार्यशाला के साथ दिव्यांग बच्चों की कला-कौशल प्रतियोगिता तथा पाँचवे और अंतिम दिन समापन के साथ सम्मान-समारोह आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांगों के पुनर्वास के कार्य में विशिष्ट योगदान देने वाले ७ विशेषज्ञों को ‘लाइफ़ टाइम एचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन विविध प्रतियोगिताओं में सफल दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रत्येक दिवस के आयोजन में बिहार सरकार के मंत्रीगण अपनी उपस्थिति से समारोह को गरिमा प्रदान करेंगे। डा सुलभ ने उन सभी दिव्यांगजनों से शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है, जिन्हें पुनर्वास-सामग्रियों की आवश्यकता है। निर्धारित तिथि को शिविर में आने वाले दिव्यांग जनों को हीं लाभान्वित किया जा सकेगा।
संवाद दाता सम्मेलन में संस्थान के पुनर्वास विभाग के अध्यक्ष डा अनूप कुमार गुप्ता, डा अबनीश रंजन, सिस्टर कुमारी दक्षा तथा विशेष शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो कपिल मुनि दूबे भी उपस्थित थे।