कौशलेन्द्र पाण्डेय, पोलिटिकल संवाददाता
शराबबंदी के पक्ष में जनजागृति कायम रहे इसको लेकर हमने पूरे बिहार में घूमा।इसका प्रभाव स्पष्ट तौर पर दिख रहा है।विधानमंडल में भी सबलोगों ने संकल्प लिया कि शराबबंदी को सफल बनायेंगे।अधिकारी और पुलिसवाले सबने शराबबंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया है।कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं वे अपना काम करते रहेंगे।कुछ लोगों का दिमाग हीं गड़बड़ी करने का होता है। 2018 में 21 जनवरी के दिन बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी मानव श्रंखला बनाई थी।वो भी काफी अच्छी मानव श्रंखला रही।जो समाज सुधार का काम होता है उसमें सारे लोगों का समर्थन होता है।सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ गड़बड़ करने वाला आदमी रहता है वो करते रहेगा।कुछ लोग कहता है कि होम डिलीवरी हो रहा है।यह बात वही करता है जो होम डिलीवरी लेता है।जो यह काम करता है वही बोलता है।उन्होंने कहा कि 2 लाख से अधिक लोगों पर मुकदमा हुआ। 8 हजार से अधिक लोग जेल में हैं।कुछ लोग कहता है कि 2 लाख गरीब-गुरबा को जेल में भेज दिया है।जेल में रहने की क्षमता ही 48 हजार है तो फिर 2 लाख गरीब लोग जेल में कैसे रहेगा।सीएम नीतीश ने कहा कि आज का दिन यानि 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है।समाज में नशामुक्ति का वातावरण बने इसको लेकर हमने कोशिश की है। हमलोग शराबबंदी से पहले भी पंचायत में जो लोग नशाबबंदी का अभियान चलाते थे उनको सम्मानित करते रहे थे। नशामुक्ति और शराबबंदी के लिए हमलोग इतना अभियान चला रहे थे फिर भी शराब पीने वालों की संख्या बढ़ते जा रही थी।