मुंबई,
288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में नियमों के तहत कुल सदस्य संख्या का 15 फीसदी यानी 43 सदस्यों वाली मंत्रिपरिषद बनाई जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार गठन के फॉर्म्युले के तहत एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से एक-एक डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी के तरफ से अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.महाराष्ट्र में लंबे वक्त तक चले सियासी ड्रामे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का रास्ता साफ हो गया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को तीनों दलों की साझा बैठक में नेता चुना गया और वह गुरुवार शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन अभी मंत्रियों और विभागों को लेकर माथापच्ची जारी है।
कौशलेन्द्र पाण्डेय