प्रिया सिन्हा संपादक,
हाली ही में बड़े पर्दे पर रीलिज़ हुई श्रतिक रोशन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘सुपर 30’ तो आपको याद ही होगा… इस फिल्म के असली हीरो यानी कि जिनके ऊपर यह पूरी फिल्म की कहानी आधारित थी वह और कोई नहीं बल्कि सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार हैं।
बता दें कि गौहाटी हाईकोर्ट ने भारतीय तकनीकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी के चार छात्रों की ओर से दायर एक जनहित याचिका के आधार पर सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार पर पूरे 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। साथ ही याचिका में आनंद पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। मुख्य न्यायधीश अजय लांबा और न्यायमूर्ति अचिंत्य माल्ला बुजोर बरुआ की खंडपीठ ने इस मामले की 28 नवंबर को अगली सुनवाई के दिन आनंद कुमार को अदालत में निजी तौर पर मौजूद रहने का निर्देश दे दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 19 नवंबर को अदालत ने कुमार को 26 नवंबर को पेश होने को कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। इस बात पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने कुमार को अदालत में मौजूद पांच अभिभावकों व छात्रों को मुआवजे के तौर पर 10-10 हजार रुपए देने का भी निर्देश दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी, गुवाहाटी के चार छात्रों ने बीते साल सितंबर में उक्त याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि कुमार गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने का झूठा दावा करते हैं। देश के विभिन्न राज्यो से उनके पटना स्थित कोचिंग संस्थान में पहुंचने पर उन छात्रों से 33-33 हजार की फीस लेकर उनका दाखिला रामानुजम स्कूल आफ मैथेमेटिक्स में कर दिया गया।