दिल्ली,
राजधानी दिल्ली में बारिश लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आई। आज गुरुवार को सुबह 7 बजे काले बादल छाने के बाद कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर निचे गिर गया है। दिल्ली में बारिश की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले दो दिनों में हवा की गति भी बढ़ी है, जिसके चलते भी प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुबह करीब 9 बजे 136 पहुंच गई थी। बता दें कि बीती दिन बारिश और अनुकूल हवा की गति की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ, जो मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। 0-50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘ठीक ठाक या मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत गरीब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। बीते दिनों में राजधानी दिल्ली में एक्यूआई 500 से ऊपर भी जा चुका है। जो 900 तक पहुंच गया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी और उसी दौरान ऑड ईवन नियम को भी लागू कर दिया गया था। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश ने वायु गुणवत्ता में सुधार किया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुबह 9 बजे 136 पर दर्ज किया गया था।
रजनीश कुमार