कोलकाता,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में हुए उपचुनाव में सभी तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर मजबूत राजनीतिक संदेश दिया है। इनमें से दो सीटों पर पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की है। ममता की आंधी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। हालांकि करीमपुर और कलियागंज सीट पर बीजेपी वोट शेयर में बढ़ोतरी के साथ दूसरे स्थान पर रही है।भगवा पार्टी को असल झटका खड़गपुर सदर सीट पर लगा, जहां से पहले उसके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष विधायक थे। टीएमसी ने यहां 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब दोगुना वोट पाकर जीत हासिल की है। करीमपुर और कलियागंज, दोनों सीमा से सटे इलाके हैं। ऐसे में यहां नैशनल रजिस्टर फॉर सिटिजंस (एनआरसी) को बड़ा मुद्दा माना जा रहा था। तृणमूल में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि ये नतीजे बताते हैं कि बीजेपी ने एनआरसी का जो हौवा बनाया था, वह कोई मुद्दा नहीं था और यह उसके खिलाफ गया|
संजय कुमार