कौशलेन्द्र पाण्डेय
आपको महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे तो याद ज़रूर से होंगे… वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना को महंगा पड़ गया है। बता दें किबिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम सूर्य कांत तिवारी की कोर्ट में परिवाद दाखिल हुआ है।
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी नैयर की याचिका को सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की अदालत ने स्वीकार भी कर लिया है और वहीं, अदालत ने इस याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख मुकर्रर कर दी है।
बता दें कि राजू नैयर की ओर से दायर इस परिवाद के आधार पर बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है और इस मामले में अगली सुनवाई 12 दिसंबर की दी गई है।