जम्मू कश्मीर की दोनों राजधानियों जम्मू व श्रीनगर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए मास रेपिड सिस्टम व लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा।जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू और श्रीनगर दोनों शहरों में 9,590 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजना का परिचालन शुरू करने के लिए सितंबर 2024 की समय सीमा तय की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू-श्रीनगर के लिए प्रस्तावित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) और लाइट रेल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार शाम यहां एक बैठक की अध्यक्षता की।आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता ने जम्मू और श्रीनगर में लाइट रेल परियोजनाओं पर एक विस्तृत विवरण प्रस्तुत की। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान, यह बताया गया कि 9,590 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के सितंबर 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।जम्मू में वीरवार को हुई इस उच्च स्तरीय इस बैठक में मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम, वित्त आयुक्त अरुण कुमार मेहता, रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन जम्मू और श्रीनगर के मैने¨जग डायरेक्टर कुमार राजीव रंजन, ईरा की सीईओ अवनी लवासा व अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह पूरा प्रोजेक्ट मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथारिटी की देखरेख में पूरा होगा। न्यू टाउनशिप के तहत अगले 50 वर्षों के लिए दोनों शहरों में ट्रांसपोर्ट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के तहत इस लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे अथारिटी के बोर्ड के सामने रखा जाएगा और वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य कैबिनेट, मौजूदा समय में प्रदेश प्रशासनिक समिति के सामने रखा जाएगा।
निखिल दुबे, कश्मीर