प्रिया सिन्हा
30 नवंबर से झारखण्ड विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है और इसी के तहत 13 सीटों पर प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर एक बजे तक झारखंड के 13 सीटों पर 46.83 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, चतरा जिले में 46.21 फीसदी, गुमला में 27.49 फीसदी, लोहारदंगा में 48.72 फीसदी, लातेहार में 48.87 फीसदी, पलामू में 46.07 फीसदी और गढवा में 49.78 फीसदी मतदान हो चुका है। इस चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
एक ओर जहां सभी मतदान करने में व्यस्त थे तो दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना बंदूक ही लहरा दिया, जिसके कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों के साथ हुई झड़प के दौरान बंदूक तान दी। त्रिपाठी को कथित तौर पर पलामू के कोसियारा गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था।