प्रिया सिन्हा, संपादक
इन दिनों कोई हीरो, नेता या खिलाड़ी चर्चे में नहीं है जितनी चर्चा प्याज बटौर रहा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि प्याज़ की कीमतें आसमान छू रही हैं और ऐसे में लोग प्याज के आंसू रो रहे हैं।बात अगर बिहार की करें तो यहां भी प्याज की कीमत तकरीबन 70 रुपये प्रति किलो से 80 रुपये प्रति किलो तक की हो गई है। वहीं, ऐसी हालात में आम लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (BISCOMAUN) पिछले कुछ दिनों से सस्ते कीमतों पर लोगों को प्याज मुहैया करवाने में मदद कर रही है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बिस्कोमान की ओर से आम लोगों को 35 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है। यही नहीं, कम दरों पर प्याज खरीदने के लिए लगातार बिस्कोमान द्वारा लगाई जा रही गाड़ियों के सामने लोग कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं।बस इसी कड़ी में भोजपुर जिले में बिस्कोमान की गाड़ी के सामने जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग सस्ती कीमत पर प्याज खरीदने के लिए खड़े हुए थे वहां पर मारा-पीटी शुरु हो गई, जिसके बाद बिस्कोमान के कर्मचारियों को बकायदा हेलमेट पहनकर प्याज बेचनी पड़ी।