नई दिल्ली,
राजधानी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से लोगों को राहत तो मिल गई है। बारिश के बाद आसमान साफ हो गया है, धूप निकल आई है। लेकिन अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने 2 – 3 दिसंबर से अचानक सर्दी बढ़ने के संकेत दे दिया हैं। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में फर्क आ गया है। यहां तापमान 5 डिग्री पहुंच गया है। बीते 27 नवंबर को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अब बारिश के बाद घट कर 22 रह गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में दो-तीन दिनों में हुई बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है। तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू होती है तो इसका असर मैदानी इलाकों में तुरंत दिखाई देगा। वही दक्षिणी हिमाचल में बारिश की उम्मीद कम है। दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। शुरुआत में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा। दिल्ली में रविवार सुबह वायु प्रदूषण 125 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। बारिश और हवा की वजह से कम हुए प्रदूषण से लोगों ने राहत की सांस ली है।
निखिल दुबे