बिहार-प्रिया सिन्हा, संपादक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को दोबारा निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है। बता दें कि यह 11वीं बार है जब वह पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं।
खबरों की मानें तो विधायक भोला यादव ने उनके नाम से नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसके साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है जिनमें कहा जा रहा था कि तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि लालू के जेल में होने के बाद से ही तेजस्वी यादव ने राजद की कमान पूरी तरह से संभाल ली है और अब उनके स्तर पर ही सारी नीतियां तय भी की जाती हैं। देखा जाए तो यह बात और है कि वह लालू की सहमति लेना कभी नहीं भूलते है। वहीं लालू लंबे समय से सक्रिय राजनीति से भी काफी दूर रहे हैं।
बताते चलें कि यह चर्चा ज़ोरों पर थी कि अब पार्टी की कमान तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंप दी जाएगी। मगर, जैसे ही लालू प्रसाद के नाम से नामांकन पत्र दाखिल किया गया तब वैसे ही तय हो गया था कि एक बार फिर पार्टी की कमान उसके संस्थापक के हाथ में जाएगी।