नई दिल्ली, धीरेन्द्र वर्मा
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात निधन हो गया. रेप पीड़िता की मौत के बाद लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और ज्यादा भड़क गया. सपा और कांग्रेस ने लखनऊ में इसे लेकर प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने राज्य सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने उन्नाव पहुंची थीं. दूसरी ओर, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में लोग राजघाट से इंडिया गेट तक प्रदर्शन कर रहे हैं.दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए लेकिन प्रदर्शन कर रहे पुरुष और महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़ते हुए उसे गिराने की कोशिश की. इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार भी की.उन्नाव रेप केस में पीड़िता की मौत के बाद अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी राज्य या केंद्र सरकार की प्राथमिकता नहीं रही है. हम सभी को राजनीतिक मतभेद से ऊपर जाते हुए इस मुद्दे को उठाना चाहिए और ऐसे अपराधों के खिलाफ एक सुर में आवाज बुलंद करनी होगी. महिलाओं को समय से न्याय दिलाने को लेकर सभी तरह के लूपहोल को बंद करना होगा.उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि जिलाधिकारी आर्थिक मदद के रूप में पीड़ितों के परिजनों को 25 लाख रुपये देंगे. साथ ही परिवार की मांग के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर भी मुहैया कराया जाएगा.हैदराबाद, उन्नाव समेत कई शहरों में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स घटनाओं के बाद सुरक्षा को लेकर राजधानी दिल्ली में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान 3 लड़कियां बेहोश हो गई हैं जिन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया.
प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों पर पुुलिस ने पानी की बौछार भी की. इसके अलावा बैरिकेड भी लगाए गए जिस पर प्रदर्शनकारियों ने चढ़कर गिराने की कोशिश की.