रिपोर्ट – कुलदीप त्रिपाठी,
तिंदवारी (बांदा) कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला 2:05 पर कस्बे के सत्यनारायण इंटर कॉलेज के मैदान में उतरा जहां उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया वही मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सलामी भी ली गई ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आते ही हेलीपैड में मौजूद हमीरपुर लोक सभा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी ने भव्य स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से कुशल क्षेम पूछते हुए वहां आयोजित परेड को सलामी दी । यहां के बाद योगी सीधे कान्हा पशु आश्रय केंद्र पहुंचे जहां गायों को गुड़ खिलाया तथा वहां की व्यवस्थाएं देखी । इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण कर विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित 6 स्वयं सहायता समूहों को चार पहिया वाहन की चाबी भेंट की इस दौरान यहां स्वच्छता तथा इफको की तरफ से किसानों के लिए उन्नत किस्म के बीजों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । इसके बाद हेलीपैड जाने की बजाए योगी सीधा सड़क मार्ग से ही बांदा पहुंचने के लिए चल दिए ।