भोपाल-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़ा बयान दिया है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं होगा। सीएम कमलनाथ ने यह बड़ा ऐलान दिल्ली महिला प्रेस क्लब के मंच से किया है। बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल का कांग्रेस पार्टी ने संसद के दोनों में कड़ा विरोध किया था। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदायों के द्वारा भी बिल का विरोध किया जा रहा है।