रांची-संजय कुमार,
झारखण्ड में यूं तो हर पार्टी जीतने के लिए जीत के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन कोयला नगरी झरिया में इस बार देवरानी और जेठानी के बीच दिलचस्प मुकाबला है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच है, मगर सही मायने में मुकाबला एक ही परिवार की दो सदस्यों के बीच है। इस सीट पर चौथे चरण के तहत 16 दिसंबर को वोटिंग होनी है।
धनबाद की झारखण्ड विधानसहभा सीट पर बाहुबली सूर्यदेव सिंह के ‘सिंह मेंशन’ का वर्चस्व रहा है। वर्तमान में बीजेपी के टिकट पर संजीव सिंह यहां के विधायक हैं। संजीव अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। बीजेपी ने उनकी पत्नी रागिनी सिंह को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है। यानी, इस चुनावी समर में देवरानी और जेठानी आमने-सामने हैं या यह भी कहा जा सकता है कि ये दोनों घर का झगड़ा सार्वजनिक रूप से लड़ रही हैं।