रजनीश कुमार मध्य प्रदेश,
एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोपी पिता ने पत्नी को छोड़ने के बाद अपनी 10 साल की बेटी के साथ लगातार कई महीने तक बलात्कार किया। यह मामला नीमच का है। आरोपी की पत्नी दो वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी। आरोपी पत्नी के जाने के बाद से पीड़िता का शोषण कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में लड़की के व्यवहार में बदलाव देखने के बाद मामले की शिकायत जब हेल्प चाईल्ड लाईन को मिली तो पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शहर के स्कीम नं. 34 क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश परिवार की 10 साल की बालिका ने चाईल्ड लाईन पर शिकायत कर बताया था कि उसका पिता शराब के नशे में रात को उसके साथ मारपीट करता है और उसके शरीर से छेड़छाड़ करता है। इसके अलावा पिछले 2 वर्ष से पिता उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा है। शिकायत से चाईल्ड लाईन ने बाल कल्याण समिति को अवगत कराया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के निर्देश पर केंट पुलिस ने चाईल्ड लाईन के सदस्य विकास पिता बाबूलाल अहीर निवासी चौकानखेड़ा हॉल मुकाम स्कीम नं. 36, नीमच की रिपोर्ट पर आरोपी पिता रमेश दोगड़ा के खिलाफ पास्को एक्ट, धारा 376(2), 370(3), 376 (2)एन, 376 एवी, 3, 4, 51, 5एन 6 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।छेड़खानी, बलात्कार के अलावा आए दिन मारपीट भी करता था शराब का आदी कलयुगी बापछेड़खानी, बलात्कार के अलावा आए दिन मारपीट भी करता था शराब का आदी कलयुगी बाप मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पीड़िता समेत तीनों भाई-बहनों को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द कर दिया था, जिसके बाद तीनों को सुरक्षित जगह रखा गया है। साथ ही आरोपी पिता को भी राउंडप कर लिया है।