कौशलेन्द्र पराशर,
मौसम की जानकारी: मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में ठंड के साथ बारिश और बिजली की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ी राज्यों में शीत लहर भी चल सकती है। एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि आने वाली 14, 15 और 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरजन के साथ बारिश की बौछार हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है।मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ होने से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश रूक गई है। राज्य में शनिवार और रविवार को घना कोहरा छा सकता है। बीते दिनों हुई बारिश के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई थी। पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सामान्य से अधिक रहा। दोनों राज्यों के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई और 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में यहां तेजी से ठंड बढ़ेगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने वाली दिनों में बारिश और ठंड बढ़ सकती है। वहीं दिल्ली में शनिवार को आसमान ने धूप निकली लेकिन बादल छाए रहे। ऐसे में ठंठ बढ़ सकती है।