रायपुर-रंजय कुमार,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड के लिए रवाना हुए। इससे पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु जी का मनखे मनखे एक समान और सत्य के रास्ते पर चलने का जो संदेश वह आज भी प्रासंगिक है। और हमारा प्रदेश बाबा जी के बताए हुए मार्ग पर चल रहा है। अपने झारखंड प्रवास पर उन्होंने कहा कि झारखंड के चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है। वहां प्रियंका गांधी भी रहेंगी। कांग्रेस दिग्गजों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में जो स्थिति बनी है वह बहुत स्पष्ट है झारखंड में कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बनेगी। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की होगी जीतः सीएम नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम तैयारियों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव अंतिम दौर पर है। सभी प्रत्याशी पार्टी के लोग हैं। हमारे सभी साथी नेता हो या कार्यकर्ता डोर टू डोर जा रहे हैं और अपने एजेंडे को जनता तक पहुंचा रहे हैं। हमें विश्वास है कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। इसी बीच स्थानीय चुनाव में राम नाम के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास कोई और मुद्दा नहीं है। 15 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया और अब वह इधर उधर की बात कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं।