राजस्थान-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
राजस्थान में गरीबों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत बुधवार को जयपुर में जनता क्लीनिक का लोकार्पण किया। शहर के मालवीय नगर की वाल्मीकि बस्ती में इस क्लीनिक को खोला गया है। जनता क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि जनता क्लीनिक खोलना अपने आप में एक बड़ा काम है और सरकार को जहां भी जगह उपलब्ध होगी, राज्य सरकार वहीं पर और क्लीनिक खोलने का प्रयास करेगी। सीएम ने आगे कहा कि सरकार चाहती है कि जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह कहा है कि हम उम्मीद करते है कि यह क्लीनिक अपने उद्देश्य में कायमाब रहेगा। गहलोत ने कहा कि यह काम सरकार अकेले नहीं कर सकती, इसमें जनता और दानदाताओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित कई मंत्री तथा विधायक मौजूद थे। जुलाई बजट में की थी घोषणा बता दें कि जुलाई में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने यह घोषणा की थी कि गली-मोहल्लों में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे। इन क्लीनिक पर सभी इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।