पटना-संजय कुमार,
बिहार में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में लेफ्ट पार्टियों के बुलाए गए बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों का उपद्रव देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारी यहां ट्रेनें रोककर और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करके प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़कें भी जाम कर दी गई हैं, इस वजह से
ऐंबुलेंस तक ट्रैफिक में फंसी हुई हैं। वाम दलों के बुलाए गए बंद को कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी, एचएएम और पप्पू यादव की जन प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने जगह-जगह रास्ते जाम कर दिए। इससे आमजनों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। वाहनों में पथराव किया जा रहा है। सड़क पर ट्रैफिक जाम के कारण वाहन फंसे हुए हैं। इसमे ऐंबुलेंस औप यात्री बसें भी शामिल हैं, जिसमें छोटे बच्चे भी बैठे हैं।पटना के पास गांधी सेतु जाम करने से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गई। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दरभंगा के लहेरिया सराय, सहरसा, खगड़िया, आरा में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की गई। जन अधिकार पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के सदस्यों ने राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुबह पहुंचकर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।