विजय कुमार चौबे, संवाददाता,
आज दिनांक 19 दिसंबर, 2019 को पटना के मौर्य होटल में, “ब्राह्मण विमर्श” के संरक्षक श्री जे• एन• त्रिवेदी जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 21 दिसंबर 2019 को एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य है कि ब्राह्मण समाज अपने इतिहास को जाने, समझे और तदनुरूप अपने आचरण में भी सुधार करें। बृहत समाज में समन्वय स्थापित हो। भारतवर्ष के इतिहास और इसमें विभिन्न समाज का पुनमूल्यांकन होना चाहिए। इस संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक विद्वान भाग लेंगे। कांचीपीठ के परम आदरणीय शंकराचार्य अपने संदेश से हमें अनुग्रहित करेंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय जोशी जी होंगे। अन्य मुख्य वक्ताओं में माननीय प्रेमी प्रेमनाथ स्वामीनाथन – प्रख्यात कंप्यूटर विशेषज्ञ कांचीपीठ के प्रतिनिधि, माननीय डॉक्टर सुषमा कुमारी – प्रख्यात हिंदी साहित्यकार, माननीय श्री वाचस्पति द्विवेदी – पूर्व कुलपति, काशी विद्यापीठ, वाराणसी, माननीय श्री वेदवीर आर्य – भारतीय प्रशासनिक सेवा, माननीय श्री प्रेम स्वामीनाथन – कंप्यूटर साइंस के विद्वान, प्रतिनिधि, कांचीमठ माननीय श्री चंद्रभूषण झा – महान शिक्षाविद, माननीय श्री मनिंदर तिवारी – माननीय श्री नीलय उपाध्याय जी एवं उनके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात और विद्वान समाजसेवी भाग ले रहे हैं।