झारखंड-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
झारखंड मे 2019 विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में होने वाले मतदान का प्रचार समाप्त हो गया है। अब बयानों पर शिकायत और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार की शाम दुमका के एससी-एसटी थाना में लिखित आवेदन दिया है।झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ दुमका के एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हेमंत सोरेन ने अपने आवेदन में ये आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 18 दिसंबर को जामताड़ा के मिहिजाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा है. उन्होंने इस सिलसिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है. जेएमएम नेता खुद थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी इधर, रांची में जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जामताड़ा के मिहिजाम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. पार्टी इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराएगी.
बीजेपी नेताओं को लेकर हेमंत सोरेन के विवादित बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद किस रंग के कपड़े पहनते हैं, बीजेपी ये बताए. वहीं स्वामी नित्यानंद से भाजपा ने अपने रिश्ते आज तक नहीं तोड़े.