छपरा–संजय कुमार,
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे विवाद का असर राजद के बिहार बंद पर भी देखने को मिला. दरअसल चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को प्रताड़ित करने से कार्यकर्ता खासे नाराज थे और उन्होंने बंद के दौरान खुद को न सिर्फ अलग रखा बल्कि राजद का विरोध भी करते नजर आए. इस क्रम में सारण जिले के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने परसा के दरोगा राय चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला जलाया और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की, की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल
उमेश राय ने बताया कि राबड़ी देवी ने प्रसाद की बेटी का अपमान किया है उसे अपने घर की बहू बनाकरप्रताड़ित कर रही है जिससे परसा के राजद कार्यकर्ता काफी नाराज हैं.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि परसा अकेले लोस चुनाव में 85000 वोट से बढ़त दिलाने वाला विधानसभा है, लेकिन अब यहां राजद का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने आएगा उसे कार्यकर्ता उसकी जमानत जब्त करा कर भेजेंगे.
राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी के पुतले के साथ परसा में जुलूस निकाला और राबड़ी देवी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस कार्यक्रम में अजय राय, साहब लाल राय, बीरेंद्र राय, पिंटू सिंह, एल टी राय, धुरी सिंह, सतेंद्र कुमार, सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए