दिल्ली-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
दिल्ली वक्फ बोर्ड नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चीफ अमानतुल्लाह खान ने इसकी घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमानतुल्लाह खान का कहना है कि सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में जिन प्रदर्शनकारियों लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड 5-5 लाख रुपये देगा।
दिल्ली वक्फ बोर्ड के चीफ अमानतुल्ला खान ने देशभर में हो रहे नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन में मारे गए 20 लोगों की एक लिस्ट जारी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड लिस्ट समाचार एवं चैनलों के आधार पर तैयार की है।