रंजय कुमार :संवाददाता, मोतिहारी
बिहार के मोतिहारी जिला में हो रहे कार्यक्रम का आयोजन जिला स्कूल मैदान पूर्वी चंपारण मोतिहारी नगर भवन में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य के संपूर्ण जिला से आए हुए युवाओं ने भाग लिया।इस अवसर पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, एमएलसी बब्लु गुप्ता, सतीश कुमार, DPRO आलोक कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.
तथा उन्होंने लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, झिझिया गीत, के साथ-साथ कथक डांस, भरतनाट्यम, ओडीसी, मणिपुरी, तथा कुचीपुड़ी, जैसे शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति पेश की। इसके अलावा युवाओं ने शास्त्रीय गायन तथा नाटक प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
1. युवाओं ने समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता
2. समूह लोकगीत प्रतियोगिता
3. लोकगीत एकल प्रतियोगिता
4. लोकगाथा प्रतियोगिता आदि में भाग लिया ।
युवाओं ने शास्त्रीय वादक ( सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, मृदंग, हारमोनियम वादक, सारंगी वादक, सरोद वादक, शहनाई वादक, ध्रुपद, घमांड, आदि सुगम संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया ।पूर्वी चम्पारण मे पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ.