कौशलेन्द्र पाण्डेय,
उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे देशव्यापी विरोध के चलते आगरा और मथुरा में इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी है। दोनों जिलों में 2 दिन सेवा बंद रहेगी। इंटरनेट सेवा शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। योगी सरकार ने यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए लिया है। बताया गया है कि आगरा और मथुरा से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। दोनो जिलों में इंटरनेट सेवाएं सुबह 8 बजे से कल शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेंगी और लोगों से कहा गया है कि वह अफवाह से बचने की कोशिश करें।मथुरा और आगरा में विरोध प्रदर्शन असर होने की वजह से इंटरनेट सेवा कल शाम तक बंद की गई है। राज्य सरकार मथुरा और आगरा के साथ शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर सकती है साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील भी की है।